बरेली। शासन के निर्देश एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने चकबंदी अधिकारी कार्यालय फरीदपुर, जनपद बरेली में तैनात कनिष्ठ सहायक (पेशकार) रजत चौधरी पुत्र बदन सिंह, निवासी ग्राम रूपपुर टंडौला, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 6 नवम्बर को लगभग दोपहर 1:15 बजे निरीक्षक/ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में की गई। शिकायतकर्ता मोहम्मद आदिल पुत्र समीर खां, निवासी ग्राम पदारथपुर थाना फरीदपुर, बरेली ने आरोप लगाया था कि दान में प्राप्त जमीन की दाखिल-खारिज कराने के बदले आरोपी कनिष्ठ सहायक द्वारा 15 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल की टीम ने नियमानुसार ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के पश्चात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में थाना कोतवाली, जनपद बरेली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।