मनौना बाबा खाटू श्याम की महिमा बरेली मां भगवती का चमत्कार

hhhgh
previous arrow
next arrow

बरेली। चतुर्थ श्रेणी बरेली कॉलेज आवासीय परिसर में मसानी मठिया पर परिवार सहित रहने वाले निखिल महाराज बगैर पैसे बगैर चढ़ावा दूर-दूर से आए मरीजों का इलाज कर रहे हैं और चमत्कार तो तब है की नितिन महाराज के सानिध्य में आकर उन्हें फायदा भी प्राप्त हो रहा है। बगैर प्रसाद बगैर चढ़ावें के मरीज का इलाज कर रहे हैं।लौंग ,तेल ,फूल अगरबत्ती का खर्चा भी इधर-उधर से या महाराज द्वारा माता के आशीर्वाद से चल रहा है , काफी समय से इलाज करा रहे सैकड़ो मैरिज भी निखिल महाराज गुणगान कर जयकारा लगा रहे हैं। जब मसानी मठिया पहुंचकर स्वयं निखिल महाराज से इस संबंध में पूछा गया तो उनका साफ कहना “मां भगवती की सिद्धि से हो रहा है चमत्कार माता द्वारा जरिया मुझे बनाया इसके लिए मेरी मां का धन्यवाद” आपको बताते चलें बरेली कॉलेज आवासीय परिसर मे परिवार सहित रहने वाले निखिल नई उम्र के नवयुवक जो बरेली आसपास के क्षेत्र में निखिल महाराज के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं , स्वयं उनका कहना है,लगभग एक दशक पहले वह भयंकर बीमारी से ग्रसित हुए थे,डॉक्टरों की दवा काम छोड़ चुकी थी डॉक्टरों द्वारा स्वयं भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया था परिवार वालों ने अपने बेटे के लिए तरह-तरह के जतन किए मगर फायदा नहीं हुआ तब प्रार्थना स्वरूप उनके ऊपर मां भगवती का चमत्कार हुआ मां की कृपा से उनका जीवन बचा था और मां भगवती ने स्वयं स्वप्न में भी आशीर्वाद स्वरुप उनके द्वारा चमत्कार का यह रास्ता बनाया है, जिसका उनके द्वारा लोगों को लाभ मिल रहा है। वह मां दुर्गा के उपासक हैं उन्हीं की सिद्धि से यह सब चमत्कार संभव हो रहे हैं। निखिल महाराज द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण जब से निखिल महाराज को मां भगवती का आशीर्वाद मिला है तब से निखिल महाराज हर वर्ष मां भगवती का विशाल जगराता कराते हैं, इसी क्रम में बीती रात निखिल महाराज द्वारा श्यामत गंज पुलमनौना बाबा खाटू श्याम की महिमा बरेली मां भगवती का चमत्कार।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights