मुरादाबाद। यूट्यूबर पंकज कुमार दिवाकर से शादी करने वाली ईरान की महिला फाएजे अर्वंदी ऊर्फ फायजा ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फायजा का कहना है कि शादी के बाद से ही सास कुंता देवी, तीन नंदों और नंदोई ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। महंगे तोहफे और रुपए की मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। फायजा ने यह भी आरोप लगाया कि उसके निजी पलों के वीडियो और तस्वीरें उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड की गईं और बाद में इन्हीं का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया गया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता अपने पति पंकज के साथ महिला थाना मुरादाबाद पहुंची और पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने लिखित तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, ससुराल पक्ष ने आरोपों को निराधार बताया है। बताया गया कि मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर कुमार और ईरान की फायजा की दोस्ती इंटरनेट के माध्यम से हुई थी। तीन साल पहले फेसबुक पर हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई और फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। जुलाई 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा लेकर ईरान के हमादान पहुंचे, जहां फायजा के परिवार ने उनका स्वागत किया और शादी के लिए हामी भर दी। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों ने मुरादाबाद लौटकर शादी की। फायजा के पिता मसूद अखरोट की खेती करते हैं। अब यह रिश्ता विवादों में घिर गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।