बदायूं। उसाव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम खेत के मेड़ विवाद में एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गघटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके में एहतियातन पुलिस तैनात की गई है। मृतक की पहचान उसावां के वार्ड संख्या चार निवासी अरवेश यादव (30) के रूप में हुई है, जो खेती का काम करता था। बुधवार शाम वह अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी खेत मालिक से मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया।विवाद जल्द ही गालीगलौज में बदल गया। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी खेत मालिक ने घर से तमंचा मंगवाकर अरवेश को गोली मार दी। गोली अरवेश के सीने में बाईं ओर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसएचओ वीरपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के कहने पर परिजनों ने शव को घटनास्थल से हटाकर दूसरे खेत में रख दिया। परिजनों का कहना है कि वे शव तभी पुलिस को सौंपेंगे, जब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि घटनास्थल जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर में होने के कारण परिजन परौर पुलिस के आने का प्रतीक्षा कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक के पंचायत नामा की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हो सकी है।\