बरेली। थाना भुता क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित श्रीपाल पुत्र नत्थूलाल, निवासी ग्राम चिरचिरा गौटिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर पीड़िता की बहन द्वारा 4 नवंबर को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपित ने वादिनी की मंदबुद्धि बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा उसे धमकाया। पुलिस ने मामले में थाना भुता में अभियोग पंजीकृत किया। दिनांक 5 नवंबर को उपनिरीक्षक अखिल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अंकित तोमर तथा कांस्टेबल निर्भय कुमार अभियुक्त की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम कुआडांडा अड्डा से सुबह करीब 4:10 बजे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान 32 वर्षीय आरोपित श्रीपाल ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह ग्राम ककरा खुर्द में रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया था। इसी दौरान पीड़िता के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाकर उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसने पुलिस पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार की।