बरेली । उत्तरायणी जन कल्याण समिति पंजीकृत बरेली के तत्वावधान में आम सभा का आयोजन खुशहाली सभागार में अध्यक्ष अमित पन्त की अध्यक्षता में हुआ।संचालन महामंत्री मनोज पांडेय ओर वरिष्ठ सचिव रामेष्वर पांडेय ने किया। आज की बैठक का मुख्य एजेंडा उत्तरायणी मेला 2026 की तारीखों का ऐलान किया। इस बार का 30वा उत्तरायणी मेला दिनांक 13 ,14 ,15 जनवरी 2026 को बरेली क्लब मैदान मे अपने संस्कृति को बचाते हुये बड़े ही दिव्य भव्य और शानदार तरीके से लगाया जाएगा। महामंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि इस बार हमें मुख्य प्रायोजक कृषक ऑर्गनिक ताड़ीखेत रानीखेत हो चुका है। जो एक बडी उपलब्धि है। कौशयधकस्य कमलेश बिष्ट ने बताया कि अभी तक लगभग 90 स्टाल बुक हो चुके है। ओर अब मात्र 50 स्टाल ही बचे है।जो बहुत अच्छा संकेत है।सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि इस बार मेले में नए उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। लोकप्रिय कलाकारों को मेले का निमंत्रण दिया जा चुका है। ऑडिटर कैलाश पांडेय ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। ओर कहा कि लेखा जोखा साफ सुथरा है। मेला प्रभारी चंदन नेगी ने के बताया कि इस बार मेले को नई बुलंदियों पर लेकर जायंगे। जो देखते ही बनेगा। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल भट्ट विनोद जोशी, तारा जोशी ,भुवन पांडेय, रमेश शर्मा, आनन्द रतूड़ी, देवेंद्र रावत, कुँवर सिंह बिष्ट, अम्बा दत्त मठपाल ,जीत सिंह बोहरा, शंकर सिंह बोहरा ,अंशुल सती, जगदीश सती ,भवानी जोशी , दिनेश पंत ,चंद्र प्रकाश जोशी , के सी पांडेय, डॉक्टर अनिल बिष्ट ,मदन बिष्ट , पूरन मेहरा ,प्रभात गैरोला, पुष्कर राणा, कैप्टन मोहन बिष्ट , मोहन पाठक ,गोपाल मेहरा, पदम् रावत आदि का विशेष सहयोग रहा।