बरेली। गुरु नानक जयंती के प्रकाश पर्व के पावन अवसर बरेली कॉलेज हॉकी ग्राउंड में आयोजित कीर्तन में कैट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सम्मिलित होकर गुरु की बख्शीश एवं आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके पश्चात कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने उपस्थित सात संगत को सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु गुरु नानक देव की जयंती की लख लख बधाईयां दी। इस अवसर पर कैंट विधायक ने संगत को प्रसाद वितरित किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम को जन जन तक पहुंचाने के लिए पौधे वितरण किये। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री अरूण सक्सेना कैंट विधायक संजीव अग्रवाल श्रुति गंगवार मंजीत नागपाल परमजीत सिंह ओवराय, हरप्रीत सिंह खालसा हरप्रीत सिंह बिन्द्रा सोनू कालरा अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया ब्रजेश मिश्रा हर्षित गुप्ता प्रदीप गुप्ता सचिन कश्यप विशाल बिंदु, सुनील भारत आदि लोग मौजूद रहे।