तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया कौशल प्रदर्शन
शाहजहांपुर।।स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के प्रांगण में एवं लंबी कूद, रिले दौड़, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में किया गया। इसके साथ ही स्टाफ के लिए भी रस्साकशी, गोला फेंक एवं 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान रूहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। प्रतियोगिताएं खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल शाही के निर्देशन में सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिताओं के दौरान एस एस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, डॉ संजय सिंह, मनोज पांडेय, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रो देवेंद्र सिंह, डॉ जयशंकर ओझा, प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ आलोक सिंह, डॉ शालीन सिंह, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ सुजीत वर्मा, डॉ संदीप अवस्थी, मेजर अनिल मालवीय, श्री अक्षत दीक्षित, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता परिणाम
- फुटबॉल
जूनियर वर्ग- एसएसएमवी
सीनियर वर्ग- एस एस कॉलेज - 100 मीटर दौड़
जूनियर बालक वर्ग- अंश मोहन मिश्रा (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
जूनियर बालिका वर्ग- अनुष्का कटारिया (एसएसएमवी) - 200 मीटर दौड़
सीनियर बालक वर्ग- सत्येंद्र यादव (एस एस लॉ कॉलेज)
सीनियर बालिका वर्ग- दुर्गा (एस एस कॉलेज)
जूनियर बालक वर्ग- उदय राज (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कालेज)
जूनियर बालिका वर्ग- शगुन कुमारी (एस एस एम वी) - 400 मीटर दौड़
सीनियर बालक वर्ग- अभिषेक (एस एस कॉलेज)
सीनियर बालिका वर्ग- गुनगुन (एस एस कॉलेज)
जूनियर बालक वर्ग- उस्मान अली (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज) - लंबी कूद
सीनियर बालक वर्ग- सत्येंद्र यादव (एस एस कॉलेज)
सीनियर बालिका वर्ग- वृंदा (एस एस कॉलेज)
जूनियर बालक वर्ग- विशाल राठौर (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
जूनियर बालिका वर्ग- पल्लवी (एसएसएमवी) - 4×100 मीटर रिले
सीनियर बालक वर्ग- एस एस लॉ कॉलेज
सीनियर बालिका वर्ग- एस एस कॉलेज
जूनियर बालक वर्ग- स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
जूनियर बालिका वर्ग- एसएसएमवी
- 4×200 मीटर रिले
सीनियर बालक वर्ग- एस एस कॉलेज
सीनियर बालिका वर्ग- एस एस कॉलेज
जूनियर बालक वर्ग- स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
स्टाफ हेतु प्रतियोगिताएं
1.रस्साकशी
एस एस कॉलेज - 50 मीटर दौड़
30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- डॉ मृदुल पटेल
40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- डॉ बलवीर शर्मा
50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- मेजर अनिल मालवीय - गोला फेंक
महिला वर्ग- अनामिका शुक्ला (एस एस कॉलेज)
पुरूष वर्ग- अमित कुमार (एस एस लॉ कॉलेज)




















































































