बरेली। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को रामगंगा तट आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा तट पर उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र रामगंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस बार प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। सूर्योदय होते ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई। भक्तों ने पतित-पावनी रामगंगा में डुबकी लगाकर अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। अलग-अलग क्षेत्रों से अपने परिवार के साथ पहुंचे श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते दिखाई दिए। रामगंगा तट पर धार्मिक माहौल पूरे दिन बना रहा। कुल मिलाकर, कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर रामगंगा स्नान का दृश्य भक्तिमय और मन को शांति देने वाला रहा। प्रशासन। पूरी तरह अलर्ट रहा।