शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नूर मोहम्मद नामक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी रूबी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद खेत से लौटने के बाद घर आया तो उसने बेटी को फोन पर किसी से बात करते देखा, जिस पर वह आगबबूला हो गया। टोकने पर रूबी ने पिता से उलझते हुए अपशब्द कहे, जिससे गुस्साए पिता ने लाठी से सिर पर वार किया और गर्दन दबाकर हत्या कर दी। मृतका की भाभी सलमा ने बताया कि रूबी का दिल्ली में रहने वाले अरमान नाम के युवक से प्रेम संबंध था और उसने हाथ पर मेहंदी से उसका नाम भी लिखा था। परिजनों के विरोध के बावजूद वह कई लोगों से बात करती थी। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल बरामद कर सीडीआर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और लाठी को भी कब्जे में ले लिया गया है। रूबी की मां की मौत नौ साल पहले हो चुकी थी, और पिता ही उसे पाल-पोसकर बड़ा कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गुस्से में यह कदम उठाया, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वह बेटी की आदतों से काफी समय से नाराज था।