बांका। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बांका में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सशस्त्र बलों में आरक्षण की मांग की है। बिहार के जमुई में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं इन सब चीजों से ऊपर हैं और राहुल जी को समझना चाहिए कि देश चलाना बच्चों का खेल नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के हालिया मछली पकड़ने के प्रयास पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के पास अब कोई चारा नहीं बचा, इसलिए उन्हें तालाब में कूदना पड़ा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई प्रतिघाती कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्होंने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान रोका गया है, बंद नहीं किया गया, और अगर आतंकवादी फिर से हमला करेंगे तो भारत उन्हें बख्शेगा नहीं। उन्होंने कहा कि भारत कभी किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा तो हम जवाब जरूर देंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में लोगों को डराया-धमकाया जाता था और कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि सीमा क्षेत्रों में बेहतर सड़कें बनें। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। सिंह ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान से पहले ही बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर है और गठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए कभी जाति, धर्म या मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करता, उसका लक्ष्य केवल विकसित बिहार बनाना है।