बरेली । थाना मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला मेवात निवासी 65 वर्षीय वासुदेव पुत्र चिम्मनलाल को कैंटर ने टक्कर मार दी वासुदेव की घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया वासुदेव मीरगंज के नल नगरिया के पास गुरु नानक ढाबा पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। सोमवार बीती शाम को घर से ढाबा पर गार्ड की ड्यूटी करने पैदल जा रहे थे ढाबा के पास रोड पार करते समय बरेली तरफ से तेज रफ्तार आ रहे कैंटर ने वासुदेव को टक्कर मार दी वासुदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई राहगीरों ने कैंटर को पकड़ लिया चालक फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा परिजनों ने बताया वासुदेव के एक लड़का तीन लड़की है सभी की शादी हो गई अलग रहते हैं वासुदेव अपनी पत्नी सीता रानी के साथ मेवात मोहल्ले में किराए के मकान पर रहते थे।