विपक्ष को एसआईआर पच नहीं रहा, अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार : मंत्री धर्मपाल सिंह
बरेली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंगलवार से उत्तर प्रदेश में एसआईआर अभियान की शुरुआत हो रही है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को सही और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने कहा कि जनता इस पहल का स्वागत कर रही है क्योंकि यह उन लोगों के वोट जोड़ने का काम करेगा जिनका नाम सूची में नहीं था, और साथ ही मृत या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष एसआईआर को पचा नहीं पा रहा है क्योंकि उन्होंने पहले से फर्जी मतदाता बनवा रखे हैं और अब जब वे नाम काटे जा रहे हैं तो उनकी घबराहट साफ दिख रही है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है और प्रदेश की जनता इसे 22 साल बाद बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष की सोच अब “अच्छा सुनने, अच्छा देखने और अच्छा बोलने” की नहीं रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है ।सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। अपने विभाग का जिक्र करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश ने बड़ी प्रगति की है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “प्रदेश में बंदरों की संख्या बढ़ रही है, जो बहुत उछलकूद कर रहे हैं, लेकिन हम इनका भी उपयोग और उपचार करने का रास्ता निकालेंगे।” अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए मंत्री ने कहा कि उनकी प्रवृत्ति अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने की रही है। विकास की बात करने के बजाय वे हमेशा अव्यवस्था और अराजकता को बढ़ावा देते रहे हैं, जबकि योगी सरकार विकास के रास्ते पर अग्रसर है। अंत में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू का उत्तर प्रदेश की बरेली की धरती पर आगमन गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की ओर से वे स्वयं बरेली में उनका स्वागत करने आए हैं और बरेली की जनता की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है जब देश की राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के बरेली की धरती पर कदम रख रही हैं और बरेली साहित पूरा प्रदेश उनका स्वागत करने को उत्सुक है।




















































































