बरेली। इनर व्हील बरेली ग्लो के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चार्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में क्लब द्वारा अंगीकृत गांव गौसगंज एवं मझुआ में एक चिकित्सीय कैंप लगाया अध्यक्ष डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने बताया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा कैंप गांव में क्लब द्वारा लगाया गया इस चिकित्सीय कैंप का उद्देश्य मुख्य रूप से वृद्ध एवं महिलाओं और बच्चों के लिए है जो अपने काम और असमर्थता की वजह से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते और बीमारी से कमजोर व असहाय हो जाते हैं इन कैंपों के द्वारा डॉक्टर उनके पास स्वयं पहुंचते हैं तथा वहां पर उनके रोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां देते हैं तथा आगे का इलाज के लिए उन्हें निर्देश भी देते हैं इस कैंप में टीवी के रोगियों के लिए भी व्यवस्था की गई थी। डॉक्टर चारू ने बताया की इनर व्हील बरेली ग्लो सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है और इसी के अंतर्गत गांव से महिला बच्चों वृद्ध मिलकर तकरीबन 100 से अधिक लोगों ने अपना परीक्षण करवाया इस अवसर पर क्लब की सचिव डॉक्टर अलका मेहरोत्रा ने कहा की इस प्रकार के चिकित्सीय कैंप सदैव फायदेमंद होते हैं और गांव में इस तरीके के कैंप रोगों की पहचान करने में सहायक होती है इसी के साथ क्लब की सदस्याएं बरखा गुप्ता, रेनू शर्मा, सीमा गुप्ता, शिवानी रस्तोगी, शेफाली अग्रवाल, सुनीति आदि का विशेष सहयोग रहा। गांव के प्रधान इसरार खान ने सभी का कैंप लगाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा यह आशा व्यक्ति की इस प्रकार के चिकित्सीय कैंप भविष्य में भी क्लब के द्वारा लगाए जाते रहेंगे जिससे गांव वाले लाभान्वित हो।