बरेली में अनुप्रिया की हुंकारः वेस्ट यूपी में संगठन विस्तार का ऐलान, बिहार में फैमिली फाइट में उलझे हैं सब
बरेली। अर्बन हाट में मंगलवार को आयोजित अपना दल (एस) के स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंच पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार का बिगुल फूंकते हुए कहा कि अब अपना दल (एस) केवल पूर्वांचल की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की आवाज बनेगी। उन्होंने बिहार के महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वहां फैमिली फाइट में उलझे नेता जनता को धोखा दे रहे हैं, लेकिन एनडीए एकजुट और जनसमर्पित है बरेली के अर्बन हाट में मंगलवार को अपना दल (एस) का स्थापना दिवस उत्साह और जोश के माहौल में मनाया गया। मंच पर केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं, जिनका स्वागत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों और जयकारों के साथ किया। सभागार पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था, जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता बाहर खड़े होकर भी नारेबाजी करते रहे।

कार्यक्रम में मिर्जापुर, प्रयागराज, गोंडा, कौशांबी, लखनऊ और वाराणसी सहित पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधि, विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मंच से नेताओं ने संगठन विस्तार, किसान हित और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण पर चर्चा की। पश्चिम यूपी में संगठन विस्तार की रणनीति पार्टी के विश्लेषक एडवोकेट गजेन्द्र पटेल ने बताया कि बरेली में स्थापना दिवस मनाकर अपना दल (एस) ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अब पूर्वांचल की सीमाओं से आगे बढ़ चुकी है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं, सहारनपुर और मेरठ मंडलों में बूथ स्तर तक संगठन खड़ा किया जाएगा। 2027 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दमखम दिखाने को तैयार है। अनुप्रिया पटेल बोलीं- बिहार महागठबंधन फैमिली फाइट में उलझा स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, बिहार में महागठबंधन के दलों में भयंकर झगड़े की स्थिति है। सीटों के बंटवारे को लेकर परिवारवाद चरम पर है। उनका मेनिफेस्टो खोखले वादों से भरा है। जनता अब जान चुकी है कि जब अभी यह हाल है, तो सत्ता में आने के बाद क्या होगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में सीट बंटवारा सहयोग, सामंजस्य और विश्वास के साथ हुआ है और बिहार में निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।
स्थापना दिवस बना शक्ति प्रदर्शन का मंच
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में विश्वास जताया। अर्बन हाट का सभागार पार्टी के झंडों और नारों से गूंज उठा। मंच के नीचे लगातार अपना दल ज़िंदाबाद और अनुप्रिया पटेल आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगते रहे।




















































































