बदायूं एसएसपी ने 652 स्मार्टफोन, 42 टैबलेट, 250 पैन ड्राइव व 25 हार्ड डिस्क वितरित किए
बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित विवेकानन्द हॉल में “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तीन नये आपराधिक कानूनों के सुचारु रूप से संचालन एवं अत्यधिक प्रचार प्रसार हेतु पुलिसकर्मियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण किये गए।

इस दौरान 652 स्मार्टफोन, 42 टैबलेट, 250 पैन ड्राइव व 25 हार्ड डिस्क का वितरण किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — जो 01 जुलाई 2024 से समस्त भारतवर्ष में अधिनियमित हैं के प्रभावी व व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित एवं जागरूक करना रहा। नये आपराधिक कानून द्वारा देश में एक “न्यायोन्मुख, आधुनिक और तकनीकी दृष्टि से सशक्त” आपराधिक न्याय प्रणाली की नींव रखना बताया। इस अवसर पर यह अपेक्षा व्यक्त की गयी कि जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी नये कानूनों के प्रावधानों को भलीभांति समझकर उन्हें व्यवहार में उतारें, जिससे जनपद कानून व्यवस्था के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल जिला के रूप में उदाहरण प्रस्तुत कर सके।इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे आम जनमानस को इन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करें, जिससे नये कानूनों के सम्बन्ध में सामान्य नागरिक भी परिचित हो सके तथा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यशाला में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं विभिन्न थानों से आये हुए उपनिरीक्षकगण, विवेचक एवं अन्य पुलिसकर्मी उत्साहपूर्वक सहभागी रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉ0 हृदेश कठेरिया अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह व जनपद बदायूँ के समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।













































































