बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट ने तीन मेले में खोये बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों के सेवा कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि स्काउट की सेवा देशभक्ति अतुलनीय है। इससे पूर्व स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया उन्होंने कहा कि स्काउट का पहला धर्म निस्वार्थ सेवा है, देश पर जब भी विपत्ति आई है स्काउट ही सबसे आगे रहा है। 24 घंटे सेवा करना देश भक्ति से काम नहीं है। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज प्रदेश दुर्विजय सिंह, विधायक हरीश शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, डीएम अवनीश राय, डा. बृजेश कुमार सिंह, बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिविर बच्चों के टेंटों का निरीक्षण किया। पूर्व जिला मुख्यायुक्त डा.वीरपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि स्काउट विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता सबकी मदद करता है और लक्ष्य तक पहुंचता है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तीन खोये हुए बच्चों को स्काउट ने उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता और नंदराम शाक्य ने स्काउट की गंगा तट, मुख्य मार्ग, मेले के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में के अलावा मुख्य द्वारा और मुख्य चारों पर जिम्मेदारियां सौंपी, स्काउट ने सेवा कार्य किया और खोए हुए तीन बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। इस मौके पर अनार सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, रवि सिंह, वीर सिंह, राजीव कुमार, मोहम्मद हसन, नीरज राजपूत, अफसर अली आदि मौजूद रहे।