बदायूं के ककोड़ा मेला में 25 वर्ष पहले प्रेम स्वरूप पाठक ने शुरू कराई थी गंगा आरती,अनवरत जारी
बदायूं। रोहिलखंड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा में मां गंगा की भव्य और दिव्य आरती की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के स्तंभ और पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा महासभा के बाबूजी प्रेम स्वरूप पाठक के द्वारा लगभग 20 से 25 साल पहले शुरू कराई गई थी!! जो आज भी निरंतर जारी है इस वर्ष मां गंगा की दिव्य आरती 04 नवम्बर से 06 नवम्बर तक होगी!!

इस आरती को शुरू कराने मे सबसे बड़ा योगदान भारतीय जनता पार्टी के स्तंभ और हम सभी के संरक्षक आदरणीय बाबूजी प्रेम स्वरूप पाठक जी का है! आज से लगभग 25 साल पहले जनपद बदायूं में एक यात्रा आई थी जिसका नाम था #गंगासमग्रयात्रा जो गंगासागर से गोमुख तक जानी थी यात्रा के रूट में बदायूं जनपद भी आया! बाबूजी प्रेम सरूप पाठक जी गंगा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यात्रा का स्वागत करने पहुंचे थे यात्रा के स्वागत में गंगा मां की भव्य और दिव्या आरती शहर के वैभव लॉन में कराई गई थी उस आरती को देखकर बाबूजी के मन में एक ख्याल आया कि है ऐसी ही दिव्य आरती हम मेला ककोड़ा में भी कर सकते हैं उसी बाबूजी ने यह प्रण लिया कि मेला ककोड़ा में हर वर्ष मां गंगा की दिव्य आरती का आयोजन होगा!! आरती का शुभारंभ बाबूजी ने बनारस के विद्वानों द्वारा शुरू कराई गई !! और तभी से यह गंगा मां की आरती की शुरुआत हो गई!! जो की कोविड जैसी भयंकर महामारी में भी नहीं रुकी!! मेला ककोड़ा मैं बाबूजी के प्रयासों से होने वाली मां गंगा की आरती की दिव्यता और भव्यता से मंत्रमुक्त होकर बदायूं के तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिदिन ऐसी ही गंगा आरती कछला गंगा घाट पर कराने का आग्रह बाबूजी से किया था जिस पर बाबूजी ने अपनी सहमति देते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी के सहयोग से कछला गंगा घाट पर होने वाली वर्तमान आरती की सभी प्रारंभिक व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य किया एवं आरती करने वाले 11 विद्वानों को वाराणसी से प्रशिक्षित कराया जिस कारण वाराणसी सरीखी गंगा आरती गंगा कछला घाट पर प्रतिदिन हम सबको मां गंगा के प्रति आराधना करने का अवसर देती है! प्रसन्नता की बात यह भी है कि आज वर्तमान में उन्हीं के सुपुत्र और और उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में बदायूं का प्रतिनिधित्व कर रहे एमएलसी वागीश पाठक जी गंगा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं!!




















































































