बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के गांव बिलौरी के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी भांजा की मौत हो गई मामा घायल हो गया । परिजनों ने बताया 30 वर्षीय हरवेंद्र जिला बदायूं क्षेत्र के थाना बिनावर के भूरीपुर कुसैना निवासी था और रूम सिंह पुत्र झम्मन लाल थाना आंवला क्षेत्र के गांव ताल गोटिया निवासी है हरवेंद्र के मामा रूम सिंह दोनों मोटरसाइकिल से आंवला काम से गए थे वापस आते समय आंवला के गांव बिलौरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें हरवेंद्र की घटना स्थल पर मौत हो गई मामा रूम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और हरवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम को भेजा मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी पूनम और चार बच्चे है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।