बरेली। एकादशी के पावन अवसर पर राष्ट्र जागरण और शिव सेना द्वारा रामगंगा तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की उन्नति, व्यापारियों की समृद्धि तथा शहर में शांति–समृद्धि की कामना की गई। बरेली वासियों की लंबे समय से इच्छा थी कि अन्य शहरों की तरह यहां भी प्रतिदिन गंगा आरती आयोजन की परंपरा शुरू हो। इसी उद्देश्य से आज विशेष आयोजन किया गया जिसमें पंडित संजय पंत द्वारा विधि-विधान से गंगा आरती संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीख ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने शहर में अमन-चैन, खुशहाली और नागरिकों की तरक्की की कामना की। राष्ट्र जागरण के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि जीएसटी कम किए जाने के बाद कल से पहला गंगा मेला शुरू होगा। इसमें लाखों व्यापारी अपने परिवारों के भरण–पोषण के लिए दुकानें लगाएंगे। इसीलिए व्यापारियों की उन्नति और बेहतर व्यवसाय की कामना के साथ गंगा आरती का आयोजन किया गया। आयोजन के पश्चात अमित भारद्वाज द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। आरती में अमित भारद्वाज, पंडित कौशलेंद्र, दीपक पाठक, प्रधान नंदू सिंह, राजीव खुराना, जीतू देवनानी, राजू उपाध्याय, पंकज मिश्रा, रोली खुराना, आशुतोष सिंह, हरीश रावत, सुबोध भारद्वाज, सोनिका भारद्वाज सहित अनेक क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।