बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु अंतर्सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसका विषय था- ‘कृत्रिम बुद्धिमता मानव जीवन के लिए वरदान अथवा अभिशाप’। जिसमें प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों ने आधुनिक जीवन में ए0आई0 के बढ़ते कदमों के प्रभावों के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने ज्ञान का परिचय दिया। निर्णायक मंडल में श्रीमती ममता ठाकुर एवं श्रीमान विशाल गुप्ता ने महŸवपूर्ण भूमिका निभाई। चारों अंतर्सदनीय हाउस प्रतियोगिता में कर्मा हाउस ने पक्ष एवं विपक्ष दोनों पक्षों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें कक्षा-10 के वंशप्रताप सिंह ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता की भूमिका निभाई। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान युग कृत्रिम बुद्धिमता अर्थात ए0आई0 का युग बनता जा रहा है। जिस तीव्रता से हम सोशल मीडिया, नेटवर्किंग एवं डिजिटल युग की ओर बढ़ रहे हैं उसका हमारे जीवन पर प्रयोग के आधार पर सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही प्रकार का प्रभाव देखने को मिल रहा है। अतएव ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस संबंध में विद्यार्थियांे का ज्ञान उनके विचार तथा जीवन में प्रभाव के बारे में पता चलता है। इसके अलावा उनमें आत्मविश्वास, वाचन क्षमता तथा बौद्धिक प्रखरता का भी विकास होता है।