बदायूं। जे एस पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए lकार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव, प्राचार्य राहुल कुमार तथा समस्त स्टाफ के द्वारा दीप प्रज्वलन और पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित से हुई। छात्र-छात्राओं ने एकता पर भाषण, और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। “रन फॉर यूनिटी” रैली भी आयोजित की गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना चाहिए।साथ ही साथ समस्त शिक्षकों तथा छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की सपथ दिलाई l इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री छविराम सिंह, शिक्षक डॉ अंशुमान गुप्ता, डॉ उत्पल मिश्रा, योगेंद्र कुमार, अजय पाल,पूर्णिमा गौर, रितु दीक्षित, ललित सिंह, पूजा रानी, फिरदौस, अभय यादव, सुधीर यादव,सनी शाक्य, आकाश शाक्य, सोनी भारद्वाज, तथा सुनील कुमार भास्कर आदि स्टाफ उपस्थित रहा l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।