पंजाबी समाज महासमिति के प्रदेश मंत्री के आवास पर श्रीरघुनाथ मन्दिर की प्रभातफेरी का स्वागत हुआ
बदायूं। शहर के श्री रघुनाथ मन्दिर की कार्तिक मास की द्वितीय दिवस की प्रभात फेरी का आज सुबह साढ़े छह बजे के बाद पंजाबी समाज महासमिति के प्रदेश मंत्री देवेंद्र मिनोचा उर्फ मोनू मिनोचा के पथिक चौक कवि नगर स्थित आवास पर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पंजाबी समाज एव सर्वसमाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बड़ी देर तक स्वागत में आतिशबाजी छूटती रही। देवेंद्र मिनोचा ने भाजपा विधायक महेश गुप्ता का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। प्रभातफेरी का शुभारंभ भोर की बेला में गणपति वंदन एवं हरि नाम संकीर्तन के साथ हुआ।
प्रभात की कोमल किरणों के बीच जब भक्तों के मुख से “राधे… राधे…” का उच्चारण गूंजा, तो सम्पूर्ण नगर भक्ति और आनंद की मधुर तरंगों से भर उठा। मार्ग में घंटों-घड़ियालों की ध्वनि, करतालों की झंकार और ढोलक की थाप से वातावरण उल्लासमय बना रहा। भक्तगण नृत्य एवं संकीर्तन में पूर्णत: लीन रहे — हर गली, हर चौक “राधे नाम की गूंज” से प्रतिध्वनित होता रहा, मानो सम्पूर्ण बदायूं नगर भक्ति रस की पावन धारा में स्नान कर रहा हो। मोनू मिनोचा के आवास पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत आतिशबाज़ी और पुष्प वर्षा के साथ किया गया। देवेंद्र मिनोचा व शोभा मिनोचा व परिवार के सभी सदस्यों ने न केवल श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए, बल्कि देवेंद्र मिनोचा के आवास पर पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष हेमा अरोड़ा,वीना कोचर ने टीम के साथ भक्तों के संग बैठकर संकीर्तन किया। “रसिया को मोहल्लो प्यारे है…” जैसे भजनों पर भक्तगण झूम उठे — हर चेहरे पर भक्ति, उल्लास और आनंद की झलक स्पष्ट दिखाई दी।श्री सनातन धर्म सभा की ओर से मोनू मिनोचा को
उनकी श्रद्धा और सहयोग के लिए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन के उपरांत सभी भक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। नगर भ्रमण के पश्चात प्रभात फेरी पुनः श्री रघुनाथ मंदिर पहुँची, जहाँ संकीर्तन और शांति पाठ के साथ आज की प्रभात फेरी का पवित्र विसर्जन किया गया। सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने बताया कि — “आज की प्रभात फेरी ने यह संदेश दिया कि जब मन में भक्ति, अनुशासन और प्रेम हो, तो हर प्रभात एक नया आध्यात्मिक उत्सव बन जाता है।” उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आगामी दिनों में श्री रघुनाथ जी मंदिर में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन संपन्न होगा —
2 नवम्बर को मेहंदी समारोह, 3 नवम्बर को प्रातः हल्दी तथा सायं तुलसी–शालिग्राम विवाह का भव्य कार्यक्रम,जिसमें शालिग्राम जी की बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। देवेंद्र मिनोचा के आवास पर प्रभातफेरी के स्वागत के साथ संकीर्तन हुआ। लंगर औऱ प्रसाद वितरण हुआ। देवेंद्र मिनोचा के आवास पर प्रभात फेरी के स्वागत को अपार भीड़ उमड़ी,जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही। व्यवस्थाओं की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डीके चड्ढा,महासचिव ओमप्रकाश कोचर, दरगाह मन्दिर कमेटी के मनमोहन भसीन,महासचिव गौरव ग्रोवर,पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील नारंग,शेरे पंजाब क्लब के अध्यक्ष ज्योति मेहंदीरत्ता,गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गिरीश जुनेजा,पंडित उपेंद्र उपाध्याय,अशोक नारंग,हरीश बजाज,अमित अरोरा एडवोकेट,




















































































