केसीएमटी बरेली स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर अंतर-महाविद्यालयीय प्रतियोगिताएँ
बरेली। केसीएमटी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा अभियान” एवं “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अंतर्गत अंतर-महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वच्छता ही सेवा अभियान की नोडल अधिकारी प्रो. दीपा, विशिष्ट अतिथि डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. अनु महाजन, संध्या, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार तथा प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. दीपा ने कहा कि “स्वच्छता ही सच्ची सेवा है और स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।” महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि विविधता में ही भारत की असली शक्ति निहित है। प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि स्वच्छता और एकता राष्ट्र निर्माण के मूल स्तंभ हैं, जिन्हें विद्यार्थियों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। रोहिलखंड विश्वविद्यालय, रानी अवंतीबाई महाविद्यालय, साहू रामस्वरूप महाविद्यालय, बाबा रामदास, मैस्कॉट कॉलेज तथा के.सी.एम.टी. सहित विभिन्न संस्थानों के लगभग 158 विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। प्रतियोगियों ने स्वच्छता को सामाजिक, नैतिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में प्रस्तुत किया। रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने ‘स्वच्छोत्सव’ विषय पर रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अनु महाजन, डॉ. फरहा, संध्या, डॉ. मोनिका, डॉ. अमिता पाठक, डॉ. प्रज्ञा ऋतंभरा, पारुल, शिवानी रस्तोगी एवं डॉ. शालिनी सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिताओं के परिणाम भाषण प्रतियोगिता में प्रथम लवी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, द्वितीय अभय केसीएमटी, तृतीय अंशिका रानी अवंतीबाई महाविद्यालय , सांत्वना अनिष्का केसीएमटी , स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम महरूख ,
द्वितीय खिज़रा , तृतीय दिव्यांशी, सांत्वना अंजु गौतम , पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अनन्या, द्वितीय हनशिका , तृतीय सौम्या , सांत्वना भव्या , रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम : जोहरा एवं मानसी संयुक्त, द्वितीय खुशी एवं अवनि, तृतीय महक एवं रिदिमा , सांत्वना वैष्णो एवं संजना , सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गईं। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से जीवन में स्वच्छता और एकता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कल्पना कटियार पोस्टर प्रभारी, ले. रचना रंगोली प्रभारी, रितेश स्लोगन प्रभारी सहित विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।




















































































