बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में धान खरीद की समीक्षा करते हुए कम खरीद एवं कृषक पंजीकरण पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में विगत वर्ष में इस अवधि तक हुई धान खरीद से तथा मण्डल के औसत खरीद से अधिक हो। शुक्रवार को डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में अबतक 319 पंजीकृत कृषकों से 2235.41 मी0टन की धान खरीद हुई है तथा 533.168 लाख रुपए देय भुगतान के सापेक्ष 356.757 लाख रुपए का भुगतान कृषकों को कर दिया गया है। क्रय संस्था पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 एवं यू0पी0एस0एस0 के 19 क्रय केन्द्रों में से 12 क्रय केन्द्रों पर गुरुवार को 300 कु0 से कम खरीद की गयी है, 07 धान क्रय केन्द्रों पर 300 खरीद हुई है। डीएम ने क्रय संस्था पी0सी0एफ0 एवं पी0सी0यू0 के 02 क्रय केन्द्रों पर अभी तक खरीद प्रारम्भ न होने पर सम्बन्धित क्रय संस्था के जिला प्रबन्धकों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि जिस क्रय संस्था के धान क्रय केन्द्रों पर अभी तक खरीद प्रारम्भ नहीं हुई है उन केन्द्रों पर तत्काल खरीद प्रारम्भ कराते हुए शून्य हटायें तथा समस्त क्रय केन्द्रों पर कम से कम 200 कु0 प्रतिदिन से खरीद कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि विगत वर्ष जनपद में इस अवधि तक हुए पंजीकरण से अधिक हो। समस्त जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रत्येक केन्द्र प्रभारी 05 पंजीकरण प्रतिदिन करायेंगे। तथा विगत वर्ष के सापेक्ष धान खरीद एवं कृषक पंजीकरण में प्रगति कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कृषक को अपना धान विक्रय करने में कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदायूॅ, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बदायूॅ तथा समस्त क्रय संस्था के जिला प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।