बदायूं की ब्रह्मदत्त गौशालाधाम में गोपाष्टमी पर 12वा गौ महोत्सव धूमधाम से मनाया,गौ सेवक सम्मानित
बदायूँ। दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में गोपाष्टमी पर्व पर बारहवाँ गोमाहोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ मनाया गया। धाम में पल रहीं सैकड़ों गोवंशों का पूजन किया गया। शहर एवं आसपास के सैकड़ों गोप्रेमियों ने गोमाताओं की सामूहिक दिव्य महा आरती भी करी।

गोमाहोत्सव में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्रह्मदत्त गौशाला धाम गोपाष्टमी के पावन पर्व को गायों के उत्सव के रूप में मनाने का विगत बारह वर्षों से अद्भुत एवं श्रेष्ठ कार्य कर रही है। जहाँ एक ओर धाम में 225 से भी अधिक बेसहारा गोवंशों का सहारा बनकर नि:स्वार्थ एवं उत्तम गौसेवा हो रही है, वहीं दूसरी ओर आज की युवा पीढ़ी में में गौसेवा के प्रति जागरूकता लाने का कार्य भी ब्रह्मदत्त गौशालाधाम द्वारा किया जा रहा है। शहर में गोपाष्टमी पर्व पर पहले कभी भी इस तरह का भव्य आयोजन नहीं होता था। गोप्रेमी परिवार श्रद्धा भाव से जहाँ गोमाता दिखाई देती थीं, वहीं उनकी पूजा अर्चना कर लेते थे। लेकिन ब्रह्मदत्त गौशाला धाम द्वारा ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है कि अब हजारों गोप्रेमी एक ही स्थान पर एकत्रित होकर विधि विधान से एक नहीं बल्कि सैकड़ों गोमाताओं की सामूहिक पूजा अर्चना करके आरती भी कर लेते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज लोग गौशाला धाम आकर अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ अथवा अन्य खुशी के अवसरों पर गोमाता की विशेष आरती करवाने लगे हैं। पूरे वर्ष छोटे छोटे बच्चे अपने परिजनों के साथ आकर यहाँ गौसेवा करने लगे हैं। इसलिए विगत 60 वर्षों से सैकड़ों निराश्रित, बाँझ, बूढ़ी, दूध न देने वाली गायों की सेवा करने वाला ब्रह्मदत्त गौशाला धाम गौसेवा का सच्चा तीर्थंधाम बन गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भारतीय ने कहा कि हम सबको भी अपने बच्चों में गौसेवा के प्रति भावना जगानी है। इसलिए जब भी कहीं किसी भी धार्मिक स्थानों पर जाएँ तो अपने बच्चों को भी अवश्य साथ लेकर जाना चाहिए। गोमाहोत्सव में विश्व हिन्दू परिषद संकीर्तन मंडल पंजाबी मंदिर की बहनों द्वारा भजन प्रस्तुति देकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। अब घर घर से निकलेगी पहली रोटी गऊ माँ की

ब्रह्मदत्त गौशाला धाम के सचिव सचिन भारद्वाज “यशोधन” ने कहा कि हमारे देश में घर घर में पहली रोटी गाय के लिए बनाने की परम्परा चली आ रही थी। लेकिन आज इस फास्टफूड वाली जीवन शैली में सुबह सुबह पहली रोटी गाय के लिए बनाने की परम्परा अब कुछ घरों तक ही सीमित रह गयी है। लेकिन ब्रह्मदत्त गौशाला धाम सभी गोप्रेमियों को साथ लेकर अब पुनः इस परम्परा को घर घर में शुरू करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाएगा। जिसकी शुरुआत समस्त विद्यालयों एवं मंदिरों से की जाएगी। गौशाला धाम की ओर से बड़े बड़े “गऊ माँ सेवा रोटी पात्र” बनवाकर उन्हें अनेक विद्यालयों एवं मंदिरों के मुख्य द्वार के पास रखवाया जायेगा। जिससे विद्यालयों में आने वाले विद्यार्थी अपने घर से अपनी माँ से एक रोटी अपनी गऊ माँ के नाम की बनवाकर उस रोटी पात्र में डालेंगे। इसके साथ ही मंदिरों में आने वाले भक्तजन भी अपने घर से एक रोटी गऊ माँ की रोटी पात्र में डाला करेंगे। रोटी सेवा स्वैछिक रहेगी। यह हर परिवार की श्रद्धा पर रहेगा। लेकिन इस अभियान से फिर से घर घर में पहली रोटी गऊ माँ के नाम से बननी शुरू हो जाएगी।

दानवीरों का किया गया अभिनंदन ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में निरंतर पूरे वर्ष भूसा, हरा चारा, चोकर, मोटा आटा अथवा निर्माण कार्यों से सहयोग करने वाले प्रमुख दानवीरों एवं संस्थाओं का अभिनन्दन किया गया। जिनमें धन गुरु नानक देव जी की गोलक से, श्री मुकुंद प्रेमी महिला समिति, श्री राधा रसिक बिहारी मंडल, पंजाबी समाज सेवा समिति, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुराना, ज्योति मेंदीरत्ता, आदित्य गुप्ता, के एल गुप्ता, अम्बुज वैश्य, सुनील वार्ष्णेय, राजीव सक्सेना, डॉ. शरद शंखधार, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, बहन अल्पी, प्रदीप मिश्रा बरेली, आयुष अग्रवाल, उमंग गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, शुभम अग्रवाल, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, वीपी सिंह, चेतन पंकज मलिक, मनोहर लाल बतरा, संजीव प्रकाश आदि प्रमुख रूप से रहे। इस अवसर पर सैकड़ों गोप्रेमी उपस्थित रहे। अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।





















































































