उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में अंतरसदनीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों रूबी सदन, सफायर सदन, इमराल्ड सदन तथा टोपाज सदन के प्रतियोगियों भाग लिया। मैच के दौरान चारों सदनों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया। पहला मैच इमराल्ड सदन (ग्रीन हाउस) व सैफायर सदन (ब्लू हाउस) के मध्य हुआ, जिसमें ग्रीन हाउस 3-2 से जीता। दूसरा मैच रूबी सदन (रैड हाउस) तथा टोपाज सदन (यलो हाउस) के मध्य हुआ जिसमें रैड हाउस ने 1-0 जीत हासिल की। फाइनल मैच रैड हाउस तथा ग्रीन हाउस के मध्य हुआ, जिसमें ग्रीन हाउस ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए, मैच को अपने पक्ष में करते हुए 2-1 से विजय प्राप्त की। सभी सदनांे के खिलाड़ियां ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया। यह चाँद मौहम्मद के निर्देशन, सहयोग व प्रशिक्षण का ही परिणाम है। विद्यालय के प्रबंधतत्र श्री नीलांशु अग्रवाल ने विजयी टीम को ट्राफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा रनरअप टीम को प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने ट्राफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया व खेल प्रशिक्षक लवनीश साह, नकी अहमद सैफी व रश्मि सिंह ने विजयी टीम को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।