बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भारत सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के मा0 राज्यमंत्री बीएल वर्मा की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार को डायट प्रेक्षागृह में अपरान्ह 01ः00 बजे से वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान करने पर सम्मान करने एवं अन्य गतिविधियों हेतु एक कार्यक्रम का अयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की सम्भावित सूची सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार होगें।