बदायूं।जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं, महिला कल्याण विभाग बदायूं तथा होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशनके संयुक्त तत्वावधान में आज प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, जगत ब्लॉक, बदायूं में ककोड़ा मेले से पूर्व छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक श्रीमती छवि वैश्य ने बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें प्रेरित किया कि यदि कोई व्यक्ति अनुचित व्यवहार करे, तो वे तुरंत अपने माता-पिता या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से शिकायत करें। इसके साथ ही बच्चियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी जागरूक किया गया। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन संस्था की डायरेक्टर डॉ. कृष्णा सिंह ने छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई और बताया कि गंगा हमारी मां है और इसको हमें स्वच्छ और स्वस्थ रखना चाहिए इसी क्रम में उन्होंने बताया कि यदि वे किसी मेले या सार्वजनिक स्थल पर अपने माता-पिता से अलग हो जाएँ, तो उन्हें सुरक्षा हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करना चाहिए। महिला कल्याण विभाग से श्रीमती चौहान ने बच्चियों को सतर्क और सावधान रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकती है।