बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के मामले में एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 सितंबर 2025 को वादी मुकदमा ने अपनी नाबालिग पुत्री को उसकी गैर मौजूदगी में बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दिनांक 16 सितंबर को अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। विवेचना के दौरान अभियुक्ता काजल पत्नी छोटे लाल निवासी ग्राम मीरापुर गौतारा, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली, हाल निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प रोड, रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर (उत्तराखंड) का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद अभियोग में समुचित धाराओं की वृद्धि कर पुलिस ने दिनांक 27 अक्टूबर को काजल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक शिव सागर, महिला उपनिरीक्षक विनिता गोस्वामी तथा हे.का. जगवीर सिंह थाना शेरगढ़।