बरेली। सोमवार को पीस कमेटी ऑफ इन्डिया द्वारा समाज सेविओं का सम्मान किया गया व शॉल उड़ाकर फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया गया। पीस कमेटी ऑफ इन्डिया के प्रदेश अध्यक्ष नदीम इकबाल व प्रदेश महा सचिव मनमोहन सिंह तनेजा एंव प्रदेश सचिव असलम खां द्वारा सर्वप्रथम पीस कमेटी ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष गुरू जनार्धन आचार्य उर्फ कमांडो का शॉल उड़ाकर व फूल मालाओ से लाध कर स्वागत किया एंव बाबा बनखण्डी नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा जो पीस कमेटी के मुख्य सहालकार का भी सम्मान किया गया। सम्मान पाने वालो में मोनू खान, सरदार अमरजीत सिंह, सुभाष , बिलाल सहित कई समाज सेविओं का स्वागत किया गया एंव इस अवसर पर नदीम इकबाल ने बताया कि पीस कमेटी ऑफ इन्डिया हिन्दू मुस्लिम एकता एंव प्रशासन के सहयोग के लिए वचनवद्ध है और हमेशा देश की एकता और अखण्डता के लिए काम करती रहेगी। मनमोहन सिंह तनेजा ने कहा कि पीस कमेटी ऑफ इन्डिया जोगी नवादा से लेकर कावड़ में एंव बाराबफात के जुलूस में बराबर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करती रही और करती रहेगी। पीस कमेटी ऑफ इन्डिया का हर आदमी सदस्य हो सकता है जो एक डीएनए एक भारत एक राष्ट्र एंव राष्ट्रहित की भावना और राष्ट्र की मुख्यधारा शामिल होने का मन रखता है। इसके उपरान्त कई और पदाधिकारियो का भी सम्मान किया गया और गुजरे हुए त्यौहारो में गंगा जम्नी तहजीब को बरकरार रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की सहारना की गयी। कमेटी में हरनीत सिंह शानू, नईम सकलैनी, मोहम्मद कासिम, अतीक अहमद, मनमोहन सिंह तनेजा आदि मौजूद रहे।