बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के पुराना ब्लॉक निवासी विवेक कोहली और उनके पुत्र उदित कोहली पर कूड़े के विवाद को लेकर पड़ोसी दुकानदार ने लोहे के पाइप और आरी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे दोनों बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल उदित कोहली ने बताया हमारी हमारी दुकान पुराना रोडवेज बस स्टैंड के सामने सेनेटरी की है और गांव नगरिया के रहने वाले महेश की दुकान पड़ोस में सेनेटरी की है रविवार की सुबह महेश ने दुकान में झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा हमारी दुकान के सामने डाल दिया विवेक ने इसका विरोध किया तभी महेश उसका बड़ा भाई एक अन्य व्यक्ति ने आकर दुकान में रखे लोहे के पाइप और आरी से जानलेवा हमला कर दिया विवेक कोहली पुत्र वेद भूषण कोहली और उनका पुत्र उदित कोहली गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने थाना नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सरकारी अस्पताल भेजा हालत गंभीर होने कारण दोनों को डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया दोनों का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है।