यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर तीन दिवसीय दशहरा एव दीपावली मेला का भव्य समापन
खटीमा। सीमांत क्षेत्र उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश के बीच स्थित नगर पंचायत मझोला में लगने वाले तीन दिवसीय दशहरा एवं दीपावली मेला का समापन समारोह आज संपन्न हुआ, मेले का उद्घाटन में बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी ए के सिंग पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने एवं समापन उधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या जिला पंचायत सदस्य रंजीत नामधारी ललौरीखेड़ा के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंग द्वारा किया गया, पूर्व नगरपंचायत चेयरमैन अजय गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय दशहरा एवं दीपावली मेले में दोनों राज्यों के प्रतिभाशाली गायकों डांसरों गजल गायकों एवं विभिन्न स्कूलों के द्वारा सामाजिक धार्मिक एवं देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विदित है कि मेले के शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया जाना था परंतु मौसम खराब होने की वजह से मेले के शुभारंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने सीमावर्ती यूपी उत्तराखंड बॉर्डर एवं नेपालसीमा से सटे मझोला गांव में होने वाले मेले के आयोजन की सराहना करते हुए आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजनों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों द्वारा सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ाने वाले आयोजनों की सराहना की, मेले में सोलो डांस ग्रुप डांस डांडिया सनातनी क्वेश्चन राउंड लक्की ड्रॉ डांस कंपटीशन सिंगिग कंपटीशन रंगोली प्रतियोगिता वन मिनिट कंपटीशन आयोजित किए गए सभी सम्मानित दर्शकों ने मेले का भरपूर आनंद लिए देर रात तक चले दशहरा एवं दीपावली मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया मेला कमेटी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया, कार्यक्रम में उपस्थित पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा एवं ललौरीखेड़ा के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है उन्होंने कहा कि समय समय पर आयोजित होने वाले मेले हमारी धार्मिक एवं सामाजिक पहचान की मुख्य कड़ी है तीन दिवसीय मेले मे मुख्य रूप से गुरुद्ववारा सिंग सभा खटीमा के प्रतिनिधि अमरजीत सिंग पूर्वांचल महासभा चंपावत विधानसभा उपाध्यक्ष सुमित ठाकुर गुलशन गोल्ड साबी हांडा मनीष अरोड़ा कार्तिक गोगिया नितिन गोयल कोरियोग्राफर राकेश कुमार सोनू हांडा विक्की अंसारी नितिन गोयल संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे, न्यूरिया सी ओ गायत्री यादव ने तीन दिवसीय मझोला दीपावली एवं दशहरा मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर वर्ष किए जाए ताकि समाज का हर वर्ग ऐसे मेलो के माध्यम से भाईचारे एवं एकता के रास्ते पर चल सके तीन दिवसीय दशहरा एवं दीपावली मेले में आयोजक मंडल के प्रमुख कपिल अग्रवाल ने कहा कि श्री रामलीला कमेटी हर वर्ष मेले का आयोजन करती आ रही है आने वाले समय में उत्तराखंड एवं यूपी के साथ अन्य राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को भी मेले के मंच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखने का मौका दिया जाएगा कार्यक्रम का संचालन एंकर मनीषा पांडे ने किया कार्यक्रम में खटीमा पीलीभीत भीमताल टनकपुर लालकुआ बरेली मझोला के बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई देर रात तक चले मेले के दर्शकों एवं स्थानीय जनता ने खूब आनंद लिया अतिथियों ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले आयोजनों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया




















































































