बदायूं में अपर पुलिस महानिदेशक ने की अपराध समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश
बदायूं। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. बृजेश कुमार सिंह के साथ अपराध स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी छठ पूजा और ककोड़ा मेला को सकुशल संपन्न कराना, अपराधों पर नियंत्रण रखना तथा जनसुनवाई एवं शिकायतों के प्रभावी निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा। अपराध नियंत्रण पर सख्त निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लूट, चोरी, डकैती एवं गंभीर अपराधों में लिप्त पेशेवर अपराधियों की सतत निगरानी की जाए तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हो। जिन थाना प्रभारियों का कार्यशैली शिथिल पाया गया, उनके प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण थानों पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुनने और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। साथ ही, लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों की भी शीघ्र जांच कर निष्पक्ष समाधान करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता एडीजी श्री शर्मा ने कहा कि महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर अत्यंत गंभीरता से कार्रवाई की जाए। अपहृता महिलाओं और बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति फेज-5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मादक पदार्थ और अवैध हथियारों पर नकेल बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, अवैध शस्त्रों का निर्माण या संग्रहण करने वालों के विरुद्ध सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, टॉप-10 अपराधियों, ईनामिया व हिस्ट्रीशीटरों की सूची का नियमित निरीक्षण कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। एडीजी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि अपराधियों की अवैध संपत्ति की पहचान कर धारा 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। त्योहारों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था आगामी छठ पूजा पर्व को देखते हुए एडीजी ने गंगा घाटों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए घाटों पर फ्लड पीएसी की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। ककोड़ा मेला में विशेष निगरानी ककोड़ा मेला के दौरान सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पूरे मेले क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने आदेश दिया कि रोडवेज, रेलवे स्टेशन, बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग लगातार जारी रहे। संवेदनशील और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए। पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर श्री रमित शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पर्यवेक्षण अधिकारी निष्पक्ष एवं पारदर्शी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण या अपराध नियंत्रण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस बल को जनता की सेवा, सुरक्षा और विश्वास बहाली के उद्देश्य से काम करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में कोई कमी न छोड़ें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा— “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। अपराधियों से किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।” बदायूं में हुई यह उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, जनसुनवाई के निस्तारण, तथा आगामी पर्व-मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण रही। एडीजी बरेली जोन श्री रमित शर्मा ने सख्त शब्दों में कहा कि पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही ही जनता का विश्वास जीतने की सबसे बड़ी कुंजी है।




















































































