प्रभारी मंत्री ने कहा रन फॉर यूनिटी का आयोजन देगा एकता और अखंडता का संदेश
बदायूं। भारत के प्रथम गृहमंत्री और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान की तैयारियों में भाजपा ने ताकत झोंक दी है। भाजपा कार्यालय पर योजना बैठक करके आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। योजना बैठक में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा महान व्यक्तित्व के धनी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में बंधा था, उन्होंने विभिन्न भागों में विभाजित 562 रियासतों को एकत्रित करके अखंड भारत बनाया था। सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना का सपना देखा था उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। रन फॉर यूनिटी एक सामान्य दौड़ नहीं बल्कि एकता और अखंडता का संदेश है। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश कुमार शर्मा ने कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सदैव समाज में समानता, एकता और राष्ट्र निर्माण चाहते थे। कांग्रेस ने हमेशा सरदार पटेल व अन्य महापुरुषों का अपमान किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ने कहा सरदार पटेल के योगदान को शब्दों में बंधा नहीं जा सकता। उन्होंने जिस भारत को एक सूत्र में जोड़ा उस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक कदम आगे बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ के साथ ही सरदार पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सरकार की नीति में उतारा। इस अभियान के माध्यम से हम सरदार पटेल जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। यह अभियान 1 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सभी छ विधानसभाओं में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्राएँ एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान संगठन की शक्ति, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज में एकता का प्रतीक बनेगा। हम सबका कर्तव्य है कि इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और आत्मनिर्भर, सशक्त एवं एकजुट भारत का निर्माण करें। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र की मजबूती संगठन और समर्पण से आती है। भाजपा कार्यकर्ताओं का यह अभियान समाज में एकता और आत्मनिर्भरता का संदेश फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, वरिष्ठ नेता मनोज मसीह, शिवम शंखधार, शारदेंदु पाठक, विक्रांत यादव, शिशुपाल शाक्य, वीरेंद्र राजपूत, दिनेश कुमार सिंह, केसी शाक्य, अनेकपाल पटेल, अमित पाठक, सुभाष चंद्र गुप्ता, एमपी सिंह राजपूत, सुधीर श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश, दुर्गेश वार्ष्णेय, चेयरमैन अनुपम पाठक, रानी सिंह पुंडीर, मोनिका गंगवार, सीमा राठौर, रेनू सिंह आदि उपस्थित रही।




















































































