बरेली। आला हजरत परिवार की बहू निदा खान ने एक वीडियो जारी कर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निदा खान ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा को अब उनके ही कर्मों की सजा मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौलाना तौकीर रजा की वजह से तमाम मुसलमान बर्बाद हो रहे हैं।निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा के संगठन को “तालिबानी अंदाज” में काम करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते वे भयभीत हैं।निदा खान ने कहा, “घर से निकलते वक्त डर लगता है, लेकिन मुझे अदालती कामकाज के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है।”निदा खान लंबे समय से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर सक्रिय हैं और कई बार विवादों के केंद्र में भी रही हैं।