बदायूं। यह हादसा सहसवान कछला मार्ग पर जीटीआई कालेज के पास हुआ। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर भट्टी टोला निवासी आबिद रजा (28) ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को बैक कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय ट्राली का पहिया साइड में बने गड्ढे में उतर गया। पहिया गिरने से ट्राली अचानक पलट गई। आबिद ट्राली के नीचे दब गया। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल ट्राली के नीचे दबे युवक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेक्टर चालक की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया ट्रेक्टर ट्राली पलटने से युवक की मृत्यु हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल स्वजन ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।