बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने हिन्दू धर्म से इसाई धर्म में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से धर्म परिवर्तन से जुड़ी सामग्री भी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के चौकी रूहेलखण्ड अंतर्गत सुपर सिटी कॉलोनी में किराये पर रह रहे अभियुक्त सुमित मैसी पुत्र विलियम मैसी (पादरी), अमित मैसी उर्फ अक्षय मैसी पुत्र विलियम मैसी तथा सत्यपाल पुत्र मनीराम हिन्दू महिलाओं और बच्चों को बहकाकर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। वादी ऋषभ ठाकुर पुत्र गौतम सिंह निवासी सुभाषनगर, बरेली की तहरीर पर थाना बारादरी में मुकदमा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर उपनिरीक्षक मनीष भारद्वाज, चौकी प्रभारी रूहेलखण्ड मय टीम ने दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोगों को बीमारियों के इलाज व प्रार्थना के नाम पर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड हेतु भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय, उपनिरीक्षक मनीष भारद्वाज (चौकी प्रभारी रूहेलखण्ड), हेड कांस्टेबल साबिर अली, पुष्पेन्द्र राणा और धनवीर सिंह थे।