बरेली । मामूली विवाद के बाद दबंग ने एक महिला का मुंह से कान मुंह से काट लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव उदरा निवासी 60 वर्षीय जरीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बताया कि उसका बेटा नईम कल शाम को गांव में ही एक किराना की दुकान पर सामान खरीदने गया था जहां से वह वापस लौट रहा था तभी गांव का रहने वाला नूरुलहसन उसे रास्ते में मिला उसने नईम के साथ गाली गलौज की थप्पड़ मार दिए , नईम ने घर जाकर अपनी मां जरीना से शिकायत की तब जरीना नुरुलहसन के घर पहुंची और उससे शिकायत करने लगी गुस्साए नुरुलहसन ने अपने भाई समसुल हसन के साथ मिलकर जरीना की लात घुसो से पिटाई कर दी इसी दौरान नुरुल हसन ने जरीना का कान मुंह से काट लिया जिससे कान अलग हो गया और वह घायल हो गई शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद इलाज के लिए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हमलावर फरार बताए जाते हैं।