बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र गांव बल्ला कोठा निवासी 25 वर्षीय गोपाल पुत्र रोशन लाल ने दरवाजे पर गंधक पटाश को बजाने से मना किया तो कर दिया हमला दो लोग घायल हो गए । घायल गोपाल ने बताया घर के दरवाजा पर पड़ोस के रहने वाले तोताराम और दासू लोहे के पाइप में गंधक पटाश भरकर बजा रहे थे उसकी आवाज काफी तेज हो रही थी और गंधक की महक घर में आ रही थी गोपाल ने तोताराम और दासू से आगे बढ़कर बजने को कहा बोले इसकी आवाज बहुत तेज है और गंधक की महक घर के अंदर आ रही है इसी बात को लेकर तोताराम , दासू ने गाली देना शुरू कर दी और दिनेश, कौशल को बुला लिया गाली गलौज करते हुए उसी लोहे के पाइप से गोपाल पर हमला कर दिया आवास सुनकर गोपाल का भाई नेकपाल बचाने आया उसकी भी लोहे के पाइप से पिटाई कर दी दोनों भाई घायल हो गए घायलों ने थाना सीबी गंज में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की गोपाल के चोट ज्यादा आने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।