ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत 10 घायल

बरेली। बीती शुक्रवार आधी रात के बाद जिले के भुता थाना क्षेत्र के ग्राम बारहेपुरा -बीसलपुर रोड पर ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि ईको वैन के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री ईको वैन के अंदर ही फंसे रह गए। ईको कार में



चालक राकेश शंखधार पुत्र विजय बहादुर , थाना दयूरिया के गांव पकड़िया थाना पीलीभीत निवासी , थाना दयूरिया के गांव लहुआ गांव के रहने वाले गौरव पुत्र सियाराम , भजन लाल पुत्र तोलेराम , कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद , वीरपाल पुत्र तोलेराम , अनिल पुत्र खेमकरन , अजय पुत्र रामनाथ , गोधन पुत्र सियाराम, जितेंद्र थाना बिलसंडा गांव परेवा निवासी कुछ अन्य लोग सभी ईको में बैठे थे घटना में जितेंद्र , राकेश , गौरव की मौत हो गई बाकी सभी लोग घायल हो गए। यह सभी मथुरा में धान काटने मजदूरी पर गए हुए थे दीपावली पर घर जा रहे थे।
अंशिका वर्मा, एसपी दक्षिणी, बरेली ने शनिवार को बताया कि आज 18.10.25 रात्रि समय 01.30 बजे को थाना भुता क्षेत्रान्तर्गत बरेली बीसलपुर मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर हो जानें से दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई व दस घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मरने वालों की पहचान चालक राकेश 35, गौरव 19 और जितेंद्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। राकेश पकड़िया के रहने वाले थे, जबकि गौरव लहुआ और जितेंद्र परेवा पीलीभीत के निवासी थे।
फायर ब्रिगेड अधिकारी एसआई उदयराज के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टॉर्च की रोशनी में कटर की मदद से वैन के टुकड़े काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे करीब हुआ। एक तेज रफ्तार ईको वैन सवारियां लेकर बीसलपुर (पीलीभीत )की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक लगातार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसमें ही दबे रहे ।
टक्कर के बाद बीसलपुर रोड पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत नाजुक है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने का प्रयास बताई गई है।