बरेली। धनतेरस और दीपावली के पर्व पर किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक , एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा , सीओ प्रथम आशुतोष शिवम समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिस बल, पीएसी ने घंटाघर से आलमगीरी गंज, पुराने शहर होते हुए श्यामगंज तक फ्लैग मार्च निकाला और व्यापारियों में विशाल मेहरोत्रा , अनिल पाटिल , रामकुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल सहित कई व्यापारियों ने अधिकारियों पुलिस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अधिकारियों ने व्यापारियों और शहरवासियों को आश्वस्त किया कि पुलिस त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। किसी भी खुराफात या उपद्रव की स्थिति में पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को मौलाना तौकीर रजा द्वारा बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बाद से पुलिस लगातार अलर्ट पर है। शहर में सीसीटीवी कैमरों, खुफिया विभाग और अन्य साधनों के जरिए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसी के मद्देनज़र पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों से शांति, सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।रमित शर्मा, एडीजी बरेली जोन ने बताया कि “बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।