बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला परा निवासी 50 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र महेश चंद ने गाली देने का विरोध किया दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की जिसमें मुकेश शर्मा उनकी पत्नी ममता शर्मा दोनों घायल हो गए घायलों ने थाना फरीदपुर में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षा कराया। मुकेश शर्मा ने बताया पड़ोस के रहने वाले आशीष पांडे शराब पीकर गालियां दे रहे थे जब हमने गाली देने का विरोध किया तभी आशीष पांडेय उनके साथ में प्रतीक पाण्डेय उर्फ कल्लू , टीना पांडेय दो अन्य लोगों ने घर में घुसकर लोहे की रॉड, डंडा, ईंट से हमला कर दिया जिसमें मुकेश शर्मा घायल हो गए बचाने आई उनकी पत्नी ममता शर्मा को भी पीटा घायलों ने थाना फरीदपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।