बरेली । यात्रियों को नशा देकर लूटने वाले कुख्यात जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बरेली जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव दियोरारा निवासी बबलू के रूप में हुई है, जो पहले भी कई जहरखुरानी की घटनाओं में जेल जा चुका है। उसके पास से 6250 रुपये नकद और 60 नशीली गोलियां बरामद की गईं। बरेली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संदिग्धों की चेकिंग के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में बबलू ने कबूला कि वह तीन महीने पहले बरेली में हुई एक जहरखुरानी वारदात में भी शामिल था। पुलिस के अनुसार, आरोपी यात्रियों से बातचीत कर उनका विश्वास जीतता था और उन्हें चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देता था। इसके बाद वह उनका सामान और नकदी लूटकर फरार हो जाता था आरोपी के खिलाफ हरदोई और बदायूं जिलों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से 19 जुलाई की पुरानी जहरखुरानी की गुत्थी भी सुलझ गई है। जिला बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी पीड़ित शिव ओम ने बताया 20 जुलाई 2025 को परीक्षा थी 19 जुलाई को राजरानी एक्सप्रेस से परीक्षा देने के लिए लखनऊ जा रहा था हमारे पीछे लग गया रास्ता में बबलू उर्फ लटूरी मिल गया बातचीत की उसके बाद चाय में नशे की गोलियां दे दी बेहोश हो गया झांसी पहुंचा होश आने पर पता चला मेरे पास बहा पहुंचे , मेरे 20 हजार रुपए समान कपड़े काम के पेपर थे थे सब के गया था आज जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने पकड़ लिया।