बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मुसरकपुर निवासी किसान 55 वर्षीय गेंदन लाल पुत्र रामस्वरूप खेत पर धान कटवाने गए थे इस दौरान कोबरा सांप ने गेंदन लाल के पेट में डस लिया हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई। गेंदनलाल के बेटे राहुल ने बताया सुबह 10 बजे के करीब गेंदन लाल खेत पर धान कटवाने गए थे कुछ देर बाद गेंदन लाल खेत पर ही लेट गए इस दौरान कोबरा सांप ने गेंदनलाल के पेट में डस लिया परिवार वालों पता लगते ही हड़कंप मच गया हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वाले गेंदनलाल के शव को अस्पताल से घर ले गए पोस्टमार्टम नहीं कराया।