बरेली । हंसराज विश्वकर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष बनारस और विधान परिषद सदस्य उप्र के बरेली प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ में गाँव प्रधान पद की चुनावी रंजिश में दिनांक – 2 अक्टूबर 2025 को ठाकुर और मैथिल पक्ष के बीच हुई फौजदारी में दोनों पक्ष चोटिल हुए, उसके संदर्भ में न्याय दिलाए जाने को संस्था और समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन दिया गया। थाना पुलिस द्वारा खुलकर एक पक्षीय ठाकुर पक्ष का सहयोग कर मैथिल- जाटव पक्ष के 41 लोगों में नाबालिग छात्रों तक के विरुद्ध बड़ा चढ़ाकर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करने, दूसरे चुटैल मैथिल जाटव पक्ष के लोगों की तहरीर को फेक कर उनके साथ गाली-गलौज कर उनके नौ लोगों को बिना उनकी कोई डाक्टरी व इलाज कराये एक पक्षीय कार्यवाही कर जेल में डाल दिया। मैथिल ब्राह्मण सभा उप्र ( रजिस्टर्ड )के प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 10 अक्टूबर को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ को संस्था ने मामले में मैथिल पक्ष की एफआईआर दर्ज करने , झूठे नामजर्द किये लोगों के नाम हटाने को दिये ज्ञापन पर पुलिस के द्वारा कोई न्यायिक कार्यवाही न करने पर रोष व्यक्त किया । प्रतिनिधिमंडल में ओ पी शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सत्य पाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, महीपाल शर्मा, राम आसरे शर्मा तथा बदायूँ से अचल मैथिल, नरेन्द्र मैथिल, अनूप मैथिल, सुधाशु मैथिल आदि अनेक लोग सम्मिलित रहे।