शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष और उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी के लिए हुए चुनाव में निर्विरोध विजय प्राप्त की। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर लेखांकन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन का 47वां राष्ट्रीय सम्मेलन 12 एवं 13 अक्टूबर को जनार्दन राय डीम्ड विश्वविद्यालय, राजस्थान, उदयपुर में आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव भी संपन्न हुए। डॉ अनुराग अग्रवाल ने सेंट्रल जोन से नामांकन कराया और निर्विरोध विजय प्राप्त की । अब वह भारतीय लेखांकन परिषद में सेंट्रल जोन की ओर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने आशीर्वाद प्रदान किया, सचिव डॉ ऐ.के. मिश्रा, प्राचार्य डॉ आर.के. आजाद तथा डॉ आलोक मिश्रा, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रभात शुक्ला, डॉ कमलेश गौतम आदि शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।