दिव्यांगजनों के हुनर से रोशन होगी दीपोत्सव की चमक

बरेली। दीपावली पर घर-घर में न केवल मिट्टी के दीये जगमगाएंगे, बल्कि दिव्यांगों के छिपे हुनर और आत्मनिर्भरता की रोशनी भी समाज को नई दिशा देगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दीपावली मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में माध्यम से दिव्यांग कलाकारों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित उत्पादों को बाजार मिला जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी। मेले में मिट्टी के पारंपरिक दीपक, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां, कृत्रिम आभूषण, हथकरघा वस्त्र, घरेलू सजावटी सामाना, पूजा सामग्री के साथ-साथ अचार, मुरब्बा, मसाले जैसी स्वादिष्ट खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गयी है। ये उत्पाद विभिन्न दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्रो, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से तैयार किये गये है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेले में स्टॉल लगाये गये है, जहां बड़ी संख्या में दिव्यांगो ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बरेली मण्डल, बरेली द्वारा दीपोत्सव के पर्व पर दो दिवसीय दीवाली मेले का आयोजन राजकीय संकेत विद्यालय, नवल्टी चौराह, बरेली में किया गया। दीवाली मेले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय / संस्थायें, राजकीय संकेत विद्यालय, वचपन डे केयर सेण्टर, मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र, (पुरुष) बरेली, राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र, (महिला), बरेली एवं विभिन्न स्वैच्छिक संस्थायें, पूजा सेवा संस्थान, बरेली, जीवनधारा शोध एवं पुर्नवास केन्द्र, बरेली, आर्दश जिला पुर्नवास केन्द्र, बरेली, सिददीकी वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंण्डिया भोजीपुरा, बहेडी, बरेली, संतोषी वेलफेयर सोसाइटी, बरेली, शकुन्तलादेवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, वीडियो कालोनी, बरेली, उपासना जनकल्याण समिति, आंवला, बरेली, प्रभात ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सर्वोदय नगर, बरेली, सर्वहिताये संस्थान डीएम रोड, बदायूं, विकलांग कल्याण सेवा समिति, वजीरगंज, बदायूं, लक्ष्मीनरायण ग्रामोद्योग विकास समिति, बदायूं, हॉफ वे/लॉग स्टे होम, बिनवार, बदायूं, हॉफ वे/लॉग स्टे होम. बदायूं, शिवधाम कालोनी बरेली, बदायूं, मनोसमर्पण, मनोसमाजिक सेवा समिति, बरेली द्वारा दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादो / सामग्री की प्रदर्शनी / स्टॉल लगाये गये। दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं/सामग्री उत्पादों के स्टॉल पर संगीता सिंह, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बरेली मण्डल, बरेली, चमन सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बरेली, डॉ बलवंत सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय संकेत विद्यालय, बरेली, मुनेश बंसल, अधीक्षक, राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र, (पुरुष), बरेली एवं नवीन जौहरी, राजकीय मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केन्द्र, (महिला), बरेली, श्रवण कुमार, समन्वयक, बचपन डे केयर, बरेली, अशोक कुमार श्रीमाली, अध्यक्ष, आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, बरेली साथ ही जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी खां वारसी, हाजी साकिब रजा खां, निक्की वर्मा, नबाब आतिफ अली खां एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा अधिक संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि दीपावली मेला वोकल फॉर लोकल का एक सन्देश है दिव्यांगों के हुनर का प्रदर्शन है,जिससे आने वाले समय मे भारत के बाजार को मजबूती मिलेगी,दीपावली के शुभारंभ से पूर्व इस मेले के लगने से समाज मे एक अच्छा सन्देश दिया है और दिव्यांगजनों ने अपने हुनर से आम लोगों का दिल छुआ है।