राजश्री में डांडिया नाइट का आयोजनः डीजे बरखा की संगीतमय धुनों पर झूमे छात्र

बरेली। राजश्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में दिवाली महोत्सव पर डांडिया नाइट सीजन 4 का आयोजन किया गया जिसमें डीजे बरखा की संगीतमय धुनों पर संस्थान में उपस्थित सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व प्रातःकालीन सत्र में इंटर स्कूल डांस कंपटीशन के तहत बेदी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुलाब राय मोंटेसरी स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक समूह नृत्य पेश किये। जिसमें प्रथम स्थान पर बेदी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान पर जी.आर.एम. स्कूल, डोहरा रोड, तृतीय स्थान पर जी.आर.एम. स्कूल नैनीताल रोड रहा। विजेता प्रतिभागियों को संस्थान के चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध निदेशक रोहन बंसल ने मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया। संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि राजश्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों में पूरे भारतवर्ष के छात्र-छात्राए अध्ययन करते हैं दिवाली महोत्सव पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से विविधता में एकता का संदेश देता है। समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राए इस प्रोग्राम को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते हैं। विद्यालयों से आए स्कूली छात्रों ने लोक लुभावन शैली में भारतीय परंपरागत परिधान पहनकर मनमोहक नृत्य पेश किये। कार्यक्रम के द्वितीय सायंकालीन सत्र में डांडिया नाइट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से आई डीजे बरखा ने लाइव डीजे, ओपन एयर शो, लाइव ढोल और डांस परफॉर्मेंस में राजश्री संस्थान परिसर के वातावरण को संगीत के रंग में रंग दिया। पंडाल में उपस्थित सभी दर्शक गण, बाह्य आगंतुको और छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। डांडिया डांस प्रतियोगिताओं में मिस डांडिया का ताज बबली मि. डांडिया का ताज नितीश सोनकर के सिर पर सजा साथ ही राजश्री आयुर्वेदिक संस्थान की टीम द हीलिंग हैण्ड्स प्रथम स्थान पर, राजश्री लॉ कालेज की टीम द डांडिया ज्यूरिस्ट द्वितीय व राजश्री टीचर्स ट्रेनिंग संस्थान की टीम द लर्निंग लीपर्स तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में निदेशक प्रो डॉ पंकज कुमार शर्मा, डॉ अनिल कुमार, अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वतंत्र गुप्ता, डॉ नितिन विष्ट, डॉ प्रियंका सिंह, मिस प्रतीक्षा का सहयोग रहा।