बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के ग्राम सनईया धनसिंह मोड़ निवासी शन्नो देवी पत्नी अजय कुमार ग्वाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शन्नो देवी ने बताया कि 25 सितंबर 2025 की रात उनके पुत्र अजीत कुमार ग्वाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनका आरोप है कि अजीत की पत्नी रूपा, ससुर जयपाल, देवर अनिल कुमार, दीपक कुमार और सास बलवन्ता ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। लगातार पारिवारिक तनाव के कारण अजीत ने आत्महत्या का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उनसे सांठगांठ कर रही है।शन्नो देवी ने एसएसपी से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अभियुक्त रूपा, अनिल कुमार, दीपक कुमार, बलवन्ता और विनय कुमार को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए।